प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कल से लेकर दस सितंबर तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-२० सम्मेलन में शामिल होने वाले अधिकांश विदेशी राष्टï्राध्यक्षों एवं मेहमानों के विमान हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेंगे।
इस बात को दृष्टिगत रखते हुए जहां कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन ने हिंडन एयरपोर्ट व उसके आस-पास की कॉलोनियों और बस्तियों से लेकर उनके आवागमन वाले मार्गो को पूरी तरह से सुरक्षित करने की कवायद काफी समय पहले से शुरू कर दी थी वहीं सूत्रों का कहना है कि आज से हिंडन एयरपोर्ट एवं विदेशों मेहमानों के द्वारा आवागमन के लिये प्रयुक्त किये जाने वाले मार्गो पर एनएसजी और अत्याध्ुानिक हथियारों से लैस स्नाईपरर्स का पहरा तीन दिनों के लिये बैठा दिया जायेगा। इसके अलावा दो सौ से अधिक जवान सुपरहाईटैक वैपन के साथ भी विदेशी मेहमानों की सुरक्षा डï्यूटी में लगाये गये हैं।
वहीं इस पूरे क्षेत्र को नो मैंस और नो फ्लाई जोन बनाकर कमिश्नरेट में धारा १४४ भी लगा दी गई है। वहीं दूसरी और कमिश्नरेट पुलिस के हजारों जवानों, अधिकारियों व खुफिया एजेंसियों के अलावा डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड एवं क्यूआरटीज की तैनाती भी हिंडन एयरपोर्ट से लेकर दिल्ली सीमा तक लगाई गई है। इस क्रम में एलिवेटिड रोड एवं करहैडा रोड को भी पूरी तरह से सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है।