गाजियाबाद (युग करवट)। आज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे के आस-पास विजयनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एफ ब्लॉक सैक्टर नौ के भवन संख्या २५२/2५३ में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। मकान में रखे प्लास्टिक जैसे ज्वलनशील पदार्थ की वजह से आग ने कुछ ही देर में न केवल विकराल रूप धारण कर लिया, बल्कि पड़ोस वाले घर में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही एसएचओ विजयनगर अनिता चौहान व फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करने और आग बुझाने की कवायद में जुट गई। इस संदर्भ में सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि मकानों में लगी आग को बुझाने में तीन फायर टेंडरों को पौन घंटा लगा। राशिद खान के घर में आग कैसे लगी और उसके पड़ोसी सत्यनारायण श्रीवास्तव के मकान संख्या २५४ में लगी आग की वजह से कितने का नुकसान हुआ इसका पता तो जांच के बाद ही चल पायेगा। हां, फायर ब्रिगेड की तत्परता के चलते जनहानि होने से बच गई।