काइट के रजत जयंती समारोह में शामिल हुए सीएम योगी
सीएम की युवाओं से अपील, तकनीक का प्रयोग करें, दास न बने
गाजियाबाद (युग करवट)। काइट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस गाजियाबाद के २५ साल पूरे होने पर रजत जयंती समारोह और दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम संस्थान के नए शैक्षणिक ब्लॉक का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इसके उपरांत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, रोबोटिक्स और ड्रोन प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न उत्क्रष्टïता केन्द्रों का अवलोकन किया। सीएम योगी का स्वागत शहर विधायक अतुल गर्ग व एपीजे अब्दुल कलाम के कुलपति जेपी पाण्डेय ने किया। सीएम योगी ने अपने सम्बोधन की शुरुआत भारत मां की जय से करते हुए कहा कि काईट परिवार को सफलता के 25 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देता हूं। भूतपूर्व सरकारों के मंशानुरूप इंजीनियरिंग सहित शिक्षा जगत में अन्य कॉलेज व संस्थान खोले गये, उसके बाद इन संस्थानों को खोलने की होड़ मच गयी। जिसमें काईट कॉलेज ने अपनी एक अलग विशेष पहचान बनाते हुए वर्तमान समय में सफलता के 25 वर्ष पूर्ण किये हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार बनने से पूर्व अव्यवस्था एवं अराजकता का माहौल था। यूपी की जनता पर परिवारवाद और जातिवाद भारी पड़ गया और पूरा उत्तर प्रदेश पिछड़ता चला गया। 2014 से पहले यूपी के नागरिक अपनी पहचान छुपाते थे लेकिन आज यूपी के नागरिक गर्व से कहते हैं कि हम उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश वासियों को पहचान दिलाने का कार्य किया है। युवाओं के रोजगार सर्जन के लिए हर क्षेत्र में सरकार प्रयासरत हैं और जिसके लिए अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैंं, जिसका परिणाम हम सभी के सामने हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 38 लाख करोड़ रूपये निवेश के प्रस्ताव आए इससे 1 करोड़ 10 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। समाज के प्रत्येक तबके के नागरिकों के विकास के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा मौके पर 16 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गयी। साथ ही काईट कॉलेज में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अध्यापकों सहित भूतपूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
सीएम योगी का रहा प्रौद्योगिकी विकास पर फोकस
काइट में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अन्तरिक्ष प्रौद्योगिकी, द्रोण प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी पर फोकस करते हुए कहा कि वर्तमान समय में इन प्रौद्योगिकी का महत्वपूर्ण स्थान है। विश्व का कोई भी राष्ट्र एवं समाज इनसे अछूता नहीं हैं, बिना इनके किसी भी सामाजिक व आर्थिक क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में विकास होना सम्भव नहीं हैं। यूपी की वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था इसी तकनीकी के प्रयोग पर निर्भर है। आज के युवाओं से मेरी अपील है कि तकनीकी का प्रयोग करें पर उसका दास ना बने। सीएम ने युवाओं से तकनीक के सहारे आगे बढने की भी अपील की। नाकि उसका गलत इस्तेमाल करने की।
कार्यक्रम में मौजूद रहे यह लोग
इस कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री क्षेत्रीय सांसद वीके सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप, महापौर सुनीता दयाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, धौलाना के विधायक धर्मेश तोमर, लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर, मोदीनगर की विधायक मंजू शिवाच, एमएलसी दिनेश गोयल, यशोदा अस्पताल कौशांबी के एमडी डॉ. पीएन अरोड़ा, यशोदा अस्पताल नेहरूनगर के चेयरमैन दिनेश अरोड़ा, मोदीनगर के पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री पप्पू पहलवान, महामंत्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी, पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप, भाजपा के युवा नेता संजय कुशवाहा, भाजपा नेता सुरेन्द्र नागर, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील यादव, संस्थान के निदेशक डॉ.ए गर्ग, युग करवट के प्रधान संपादक सलामत मियां, पूर्व मेयर आशा शर्मा, पूर्व मेयर अशु वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता पृथ्वी सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव राज शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राज कौशिक आदि भाजपा नेता, संस्थान के संकाय सदस्य मौजूद रहे।