प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आज शाम समय पसौंडा मौसम विहार में होने वाली चुनावी जनसभा, जिसे पश्चिम उत्तर प्रदेश संयोजक इमरान मसूद संबोधित करेंगे, में बसपा के बागी नेता हंगामा कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट एवं पार्टी के अंदरखाने से छनकर आ रही खबरों पर अगर विश्वास किया जा जाये तो चुनावी सभा के दौरान बसपा संगठन के पदाधिकारियों की नीतियों से नाराज कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता व बागी उम्मीदवार बड़ा हंगामा कर सकते हैं।