ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। हापुड़ में 29 अगस्त को वकीलों पर हुई लाठीचार्ज की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं का हड़ताल आज भी जारी रहा। आज जनपद दिवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालूराम चौधरी के नेतृत्व में अधिवक्ता आज हापुड़ पहुंचे। जहां उन्होंने हापुड़ अधिवक्ताओं का समर्थन किया। बता दें कि जनपद हापुड़ में 29 अगस्त को वकीलों पर हुई लाठीचार्ज की घटना के विरोध में प्रदेश भर के अधिवक्ता लगातार नारेबाजी कर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ से दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ अविलंब कार्यवाही की मांग की है।