प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आज सुबह लगभग साढ़े सात बजे के आस-पास इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत शक्तिखंड-थर्ड में स्थित फर्नीचर के गोदाम में आग लग गई। इस आग ने कुछ ही देर में पूरा गोदाम जलाकर राख कर दिया। गनिमत रही कि फायर ब्रिगेड की तत्परता के चलते आग की चपेट में आने से दूसरे गोदाम व मकान बच गये। इस संदर्भ में सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि आज सुबह फायर ब्रिगेड को सूचना मिली थी कि शक्तिखंड-थर्ड में स्थित आसिफ नामक कारोबारी के लकड़ी के गोदाम में लग गई है। इस सूचना के मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाडिय़ा तुरंत मौके पर पहुंच गईं। सवा नौ बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था।