नोएडा (युग करवट)। सेक्टर-62 स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) में पीजीडीएम 2023-25 बैच के छात्रों के लिए ओरियंटेशन का आयोजन हुआ। संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर वक्ता जुबिलेंट फूडवक्र्स लिमिटेड के एवीपी जितेन्द्र कुमार गुप्ता एवं एंजल इन्वेस्टर डॉ. रितेश मलिक ने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के दौरान आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी के साथ संस्थान के शिक्षक एवं छात्रों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। कार्यक्रम को शुरुआत करते हुए डॉ. कुलनीत सूरी ने कहा कि टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट के साथ-साथ रोजगार के भी नए अवसर बढ़े हैं। वर्तमान परिवेश में डेट-साइंस, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं नैनो टेक्नोलॉजी में अपार संभावनाएं हैं। जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि हम सभी को अपने-अपने काम से प्यार होना चाहिए। डॉ. रितेश मलिक ने कहा कि छात्रों को प्रतिभाशाली बनाने पर जोर देना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान पीजीडीएम के विभागाध्यक्ष डॉ. विमला ने छात्रों के साथ एक सफल लीडर बनने के लिए आवश्यक कौशलों की विस्तृत चर्चा की।