गाजियाबाद (युग करवट)। सोमवार को देर शाम आई तेज आंधी-बारिश ने रामलीला मैदानों का हाल बेहाल कर दिया। सबसे अधिक दिक्कतें स्टॉल संचालकों को आई। कपडे, सजावटी सामान आदि का स्टॉल लगाने वालों का बारिश के चलते काफी सामान भीग गया। यहां तक की मंचन के लिए लगाई कुर्सी, सोफा भी सब उलट गए। कविनगर रामलीला मैदान में शायद ही कोई स्टॉल होगा जो बारिश-आंधी से प्रभावित न हुआ हो। मैदान में लगे बैनर, होर्डिंग्स आदि भी टूट कर उड गए तो वहीं कई स्टॉल तक आंधी के कारण उखड गए। कविनगर मैदान बारिश के पानी से पूरा कीचड से भर गया। सुबह मैदान को फिर से दुरूस्त करने का काम किया गया। जगह-जगह से बाल्टी व पम्प लगाकर पानी निकाल गया। तो वहीं सुल्लामल रामलीला मैदान में भी बारिश के आते ही सबकुछ थम सा गया। मंचन के लिए लगाए गए बडे-बडे साउंड सिस्टम को प्लास्टिक से कवर किया गया तो वहीं दर्शकों के लिए रखी गई कुर्सियां भी सब उलट-पुलट हो गई। प्लास्टिक के होने के चलते दर्जनों कुर्सियां अन्य स्थान पर उड गई। मैदान को फिर से सही करने का काम शुरू कर दिया गया है।