गाजियाबाद (युग करवट)। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पप्पू कॉलोनी में रहने वाले लीलू पार्चा नामक व्यक्ति के ३० वर्षीय पुत्र रोहित पार्चा को निजि अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही से जान चली गई। परिजनों ने स्पर्श अस्पताल के संचालक एवं चिकित्सकों के खिलाफ जमकर हंगामा किया। हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाने की तहरीर भी लीलू पार्चा की ओर से दी गई। तहरीर में लीलू पार्चा ने बताया कि कुछ समय पूर्व उसके पुत्र रोहित को पथरी का दर्द हुआ था। उस समय उन्होंने गली नंबर छह में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर मुकेश जिसके पास डॉक्टर की डिग्री भी नहीं है। जब उसके पुत्र को आराम नहीं हुआ तो मुकेश ने उसके पुत्र को स्पर्श अस्पताल में भर्ती करवा दिया। वहां, चिकित्सकों ने पहले तो पित्त की थैली का ऑपरेशन कर दिया और फिर बिना किसी जानकारी के गुर्दे का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन गलत हो जाने के चलते उसके पुत्र रोहित पार्चा की मौत हो गई। लीलू पार्चा का यह भी आरोप है कि उसके पुत्र की हत्या करने के बाद मुकेश और स्पर्श अस्पताल के संचालक के स्टॉफ व गुंडों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया। एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच करके पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।