गाजियाबाद (युग करवट)। नन्दग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई बस्ती में कई दिन पहले हुई संध्या हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए नन्दग्राम थाना पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया। नवविाहिता की हत्या उसके पति बिजेंद्र ने इसलिये की थी, क्योंकि उसे शक था कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध हैं। बता दें कि वारदात के बाद जहां पुलिस उक्त प्रकरण को आत्महत्या मानकर चल रही थी, वहीं युग करवट ने अपनी खबर में यह उल्लेख किया था कि नवविाहिता की हत्या हुई है। सटीक साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने संध्या की हत्या के आरोप में नामजद उसके पति बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान बिजेंद्र ने बताया कि शादी के बाद से उसकी पत्नी की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर जहां उसे संध्या के चरित्र पर शक हो गया था, वहीं वह उस पर नजर भी रखने लगा था।
उसे जब यह पता चला कि उसकी पत्नी के किसी से संबंध हैं तो उसने पहले तो पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसने उसे हटाने की योजना बना डाली। वारदात वाले दिन वह अपनी ससुराल पहुंच गया, उस समय संध्या के परिवार वाले घर पर नहीं थे। अवैध संबंधों को लेकर उन दोनों के बीच फिर से तकरार हो गई जिसके बाद उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।