नोएडा (युग करवट)। थाना दादरी पुलिस ने आज सुबह को एक सूचना के आधार पर अवैध हथियार बेचने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 10 देसी तमंचे और पिस्टल बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) साद मियां खान ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना दादरी पुलिस ने संदीप, बॉबी, दीपक और टीटू नामक 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 10 पिस्टल और देसी तमंचा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि यह लोग एनसीआर में काफी दिनों से अवैध रूप से शस्त्र सप्लाई कर रहे थे। पुलिस इनके गैंग के अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।