गाजियाबाद (युग करवट)। कौशांबी थाने के एसओ अंकित तरार की टीम ने आबकारी विभाग के सहयोग से भोवापुर में स्थित क्वीन प्लॉजा रेस्टोरेंट में अवैध रूप से संचालित किये जा रहे बार पर छापा मारकर विदेशी शराब की आधा दर्जन से अधिक बोतलें व नशा सामग्री बरामद कर ली। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने रेस्टोरेंट के संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आबाकरी नियम के तहत वैधानिक कार्रवाई करनी शुरू कर दी गई। इसके अलावा अन्य स्थानों से भी शराब व नशा करने वाले पदार्थ की खेप बरामद हुई।