युग करवट (युग करवट)। जीडीए वीसी आरके सिंह अवैध निर्माण पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की कोशिश में जुटे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर अवैध निर्माण होता कहीं पाया जाता है तो इसके लिए अंवर अभियंता जिम्मेदार होंगे। ताकी शहर का विकास मास्टर प्लान और जीडीए से पास ले-आउट के हिसाब से हो सके। हाल ही में लोनी में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री का लेंटर गिर गया था। इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में जीडीए स्तर पर भी जांच चल रही है। अभी तक इस प्रकरण में एक सुपरवाइजर को निलंबित किया जा चुका है। कई और अधिकारियों पर भी कार्रवाई की आशंका बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर जीडीए अब इस मामले में एक बार फिर से एक्शन की तैयारी में जुटा है। इसी के चलते ही जीडीए वीसी आरके सिंह ने बड़ा बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई अवैध निर्माण होता है तो उसको प्रभावी तरीके से रोका जा रहा है। जीडीए की टीम इस मामले में एक्शन ले रही है। अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की भी रफ्ïतार बढ़ी है, लेकिन जीडीए का मकसद पूरी तरह से अवैध निर्माण पर रोक लगाना है।