नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट नोएडा में कोक स्टूडियो के गायक कलाकार अवि राजपूत के म्यूजिक कॉन्सर्ट का लाइव आयोजन किया गया। दिवाली पर्व के उपलक्ष्य में इस म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था जिसमें स्टार कलाकार अवि राजपूत ने बालीवुड बीट्स पर छात्रों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट की चेयरपर्सन स्नेह सिंह, सचिव सीए प्रदीप गुप्ता, प्रिंसीपल डॉ.वंदना जागलान, वाइस प्रिंसीपल डॉ.नीतू मल्होत्रा, डॉ.बिनीता अग्रवाल और प्रियंका सरकार ने छात्रों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
प्रिंसीपल डॉ.नीतू मल्होत्रा ने कहा कि डिजाइन के छात्रों के लिए इस तरह के आयोज बेहद जरूरी हैं क्योंकि वे उन्हें सीखने की रचनात्मक यात्रा में फिर से ऊर्जावान बनाते हैं। कोका कोला इंडिया ने एसएफआई नोएडा के कार्यक्रम में सहयोग किया।