नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। जी-२० शिखर सम्मेलन में शिरकत करने भारत पहुंचे अमेरिका के राष्टï्रपति जो बाइडन का केन्द्रीय सडक परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ.वीके सिंह ने नई दिल्ली के आईजीएल अंतर्राष्टï्रीय एयरपोर्ट पर पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसके साथ ही सम्मलेन में पहुंचे इजिप्ट राष्ट्रध्यक्ष अब्देल फतह अल सीसी का भी केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने स्वागत किया।
अतिथि देवो भव: की धारणा के साथ अतुल्य संकल्पित और समृद्ध भारत में तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान का भी स्वागत एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह किया तो वहीं चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग का स्वागत भी वीके सिंह ने गर्मजोशी से किया। बताते चलें कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना और संस्कृति के साथ भारत में मेहमानों स्वागत किया जा रहा है। भारत के लिए यह शिखर सम्मेलन बेहद महत्वपूर्ण है। इस महत्वपूर्ण त्यौहार को सुसज्जित करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।