नोएडा (युग करवट) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज गौतमबुद्धनगर के दौरे पर हैं। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ महेश शर्मा के सेक्टर 15- ए स्थित आवास पर पहुंचकर दोपहर का भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चर्चा भी की। अमित शाह के डॉ महेश शर्मा के घर पहुंचने पर उन लोगों को गहरा झटका लगा है, जो गौतमबुद्धनगर से चुनाव लडऩे की आस लगाए बैठे थे। अमित शाह के डॉक्टर महेश शर्मा के घर पहुंचने पर उनका राजनीतिक कद काफी बढ़ गया है।