नोएडा (युग करवट)। थाना सेक्टर -24 क्षेत्र के सेक्टर-22 से एक व्यक्ति एक युवती की कार मांग कर ले गया, तथा अमानत में खयानत करके उसे वापस नहीं किया। थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि कुमारी रुकमणी निवासी गांधीनगर दिल्ली ने थाना सेक्टर-24 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सुभाष कुमार मंडल पुत्र किशोरी मंडल उनके यहां ड्राइवर के रूप में काम करता था। वह उनकी कार मांग कर ले गया तथा अब अमानत मे खयानत कर उनकी कार को वापस नहीं कर रहा है। कार वापस मांगने पर वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।