नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। विभावरी हाउस वाइफ एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीज मेले का शुभारंभ बालीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने किया। पूनम ढिल्लन ने एसोसिएशन की महिला सदस्यों के साथ सभी स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि आज पर्व मनाने का तरीका बेशक बदल गया है लेकिन आज भी हमारी परम्परा जीवित है।
इस तरह के आयोजनों से जहां महिला उद्यमियों को बढावा मिलता है वहीं महिलाओं को भी एक छत के नीचे खरीददारी का अवसर मिलता है। तीज का पर्व ही महिलाओं के लिए खुशी और सांस्क्रतिक का पर्व है। इस मौके पर एसोसिएशन की चेयरपर्सन पिंकी मंगल, अध्यक्ष चारू जैन, रितु गोयल, रीना, संगीता गोयल, प्रीति कश्यप, अनीता जैन, रचना जैन, कविता गुप्ता, अनिता गुप्ता आदि मौजूद रहीं।