प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। जीडीए बोर्ड की सोमवार को होने वाली बैठक स्थगित हो गई। अब बोर्ड की बोर्ड की बैठक २८ अगस्त को होगी। इस संबंध में जीडीए वीसी आरके सिंह की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। सोमवार को पहले बोर्ड की बैठक की तारीख तय की गई थी, इसके लिए तैयारी पूरी हो गई थी। मगर अचानक से बोर्ड की बैठक की तारीख को आज टाल दिया गया है। बताया गया है कि मंडलायुक्त सोमवार को सरकारी विशेष कार्य से व्यस्त रहेंगी। ऐसे में मंडलायुक्त ने ही जीडीए वीसी आरके सिंह को आज सोमवार को बोर्ड की बैठक की बैठक नहीं बुलाने के लिए कहा था। जीडीए वीसी ने इसी के चलते बोर्ड बैठक की तारीख अब २८ अगस्त कर दी है। दरअसल जीडीए बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त को करनी है। उनके पास उसी दिन कई और विशेष कार्य है। जिनमें कई और बैठक में भी मंडलायुक्त को मेरठ में ही हिस्सा लेना है। इसी के चलते ही जीडीए बोर्ड की बैठक मेरठ मंडलायुक्त के यहां कराने का फैसला लिया गया है। जीडीए बोर्ड की बैठक लंबे समय से मेरठ मंडलायुक्त सभागार में ही हो रही है। इस बार जीडीए बोर्ड की बैठक २८ अगस्त को मेरठ मंडलायुक्त सभागार में होगी।
मेरठ में होने वाली बैठक में नगर आयुक्त, जीडीए वीसी एवं डीएम आरके सिंह के अलावा जल निगम के चीफ इंजीनियर, पीडब्लयूडी के अधिकारी, सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर आदि अधिकारी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक इस बार मेरठ में होगी इसके लिए जीडीए ने सभी सदस्यों को भी सूचना दी है। गैर सरकारी सदस्य पवन गोयल और केशव त्यागी को इससे जीडीए की ओर से अवगत करा दिया गया है।