एडिशनल सीपी ने शुरु की जनसुनवाई
गाजियाबाद (युग करवट)। जनहित को ध्यान में रखते हुए और एडिशल सीपी दिनेश कुमार पी की उपयोगिता को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इसके तहत श्री मिश्रा ने जहां कमिश्नरेट मुख्यालय में स्थित अपने ऑफिस को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी को दे दिया, वहीं पीडि़तों को और अधिक सुविधा देने के लिये श्री मिश्रा ने डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल के कार्यालय को भी पुलिस मुख्यालय वाले ऑफिस में शिफ्ट कर दिया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी ने आज पुलिस लाइन की जगह कमिश्नरेट पुलिस मुख्यालय वाले ऑफिस में लोगों की समस्याओं को सुना। डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल के ऑफिस की शिफ्टिंग भी दोपहर बाद पूरी हो गई। उधर, पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने आज पुलिस लाइन में स्थित अपने नये कार्यालय में जनसुनवाई की। श्री मिश्रा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त का पुलिस लाइन में होने और उनका कोई कैंप कार्यालय भी ना होने की वजह से उनकी उपयोगिता का पूर्ण लाभ नहीं लिया जा रहा था। साथ ही डीसीपी सिटी जोन का कार्यालय सेंट्रल में ना होने की वजह से पीडि़तों को भी ऑफिस पहुंचने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।