गाजियाबाद (युग करवट)। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत अब प्रदेश सरकार साठ वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाएगी। ऐसे परिवार में जिनमें सदस्यों की संख्या कम है लेकिन उस परिवार में साठ वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक हैं,उनका कार्ड बनाकर योजना में शामिल किया जा रहा है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इस सम्बंध में डीएम, सीडीओ को पत्र लिखकर कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। राशन कार्ड से ऐसे वरिष्ठ नागरिकों का डाटा लिया गया है जिसके परिसर में ऐसे सदस्य है। शासन ने वर्ष २०१३ के राशन कार्डो का डाटा एकत्र कर लिस्ट को अपडेट किया जा रहा है। हालांकि पूर्व में भी इस लिस्ट के आधार पर अभियान में दिक्कतें आ रही हैं।