रामपुर (युग करवट)। रामपुर की स्वार सीट व मिर्जापुर की छानबे सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा कर दी है। रामपुर की स्वार सीट पर पूर्व में अब्दुल्ला आजम विधायक थे, लेकिन उनकी विधायकी जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। वहीं छानबे सीट पर विधायक राहुल कौल थे, लेकिन उनकी मृत्यु हो जाने की वजह से यह सीट भी रिक्त चल रही थी। अब चुनाव आयोग ने दोनों सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। 10 मई को दोनों सीटों पर चुनाव होगा और १३ मई को मतगणना की जाएगी।