जल्द होगा खुलासा: एसीपी
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद/मोदीनगर (युग करवट)। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव फजलगढ़ में रहने वाले राहुल नामक युवक का अपहरण करने के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
उसका शव भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव भदौला के रजवाहे में मिला था। इस संदर्भ में एसीपी मोदीनगर रितेश तित्रपाठी का कहना है कि पुलिस ने मृतक राहुल के परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके जहां कई ऐंगल पर जांच शुरू कर दी है, वहीं इस वारदात का खुलासा आज-कल में कर दिया जायेगा। श्री त्रिपाठी ने बताया कि कल भदौला की ओर से ईशापुर जाने वाले रजवाहे में एक तीस वर्षीय युवक की लाश मिली थी। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाकर उसकी शिनाख्त व मौत की गुत्थी सुलझाने के प्रयास शुरू कर दिये थे। परिजनों ने कपड़ों व सामान के आधार पर राहुल के रूप में उसकी पहचान की थी। साथ ही परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया था कि राहुल की हत्या करके उसके शव को बंबे में फेंका गया।
इस संदर्भ में श्री त्रिपाठी ने बताया कि राहुल की मौत किन परिस्थितियों में हुई और अगर उसकी हत्या हुई तो किसने और क्यों की, आदि सवालों का जवाब तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने और जांच पूरी होने पर ही मिल पायेगा, लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ ऐसे सुराग लगे हैं जिनके आधार पर यह कहा जा सकता है कि उसकी मौत की गुत्थी आज शाम या कल तक सुलझा ली जायेगी। एसीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह भी पता चला कि राहुल शराब पीने का आदि था।