गाजियाबाद (युग करवट)। मुरादनगर थाना क्षेत्रअंतर्गत रेलवे रोड पर दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के दौरान एक गुट ने दूसरे पक्ष के युवक का अपहरण कर लिया है, इस सूचना के मिलते ही मुरादनगर थाना पुलिस घटनास्थल की और दौड़़ पड़ी। पुलिस के मुताबिक पुलिस ने अपहरण की घटना की गुत्थी सुलझाने के लिये जहां मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी वहीं कई लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी करनी शुरू कर दी।