प्र्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निगम की करीब 65 बीघा जमीन डूंडाहेड़ा के पास खाली पड़ी है। इस जमीन पर ही पहले सॉलिवेस्ट मैनेजमेंट के तहत डंपिंग ग्राउंड बनना था। विवाद के बाद यहां काम रूक गया। तब से ही यह पूरी जमीन खाली पड़ी हुई है। नगर निगम ने अपनी इस कई सौ करोड़ रुपये की जमीन को बाउंड्री तैयार कर इस पूरी जमीन पर अपना कब्जा लिया हुआ है।
इसी जमीन पर अब निर्माण को लेकर फैसला होना है। हाल ही में हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में इस पर भी चर्चा हुई थी। दरअसल कई पार्षद चाहते है कि इसमें से कुछ जमीन पर पार्क बन जाए। कुछ चाहते है कि नगर निगम अपनी इस जमीन पर व्यवसायिक कॉम्पलैक्स बनाए। ताकी आसपास के लोगों को रोजगार मिले और नगर निगम की जमीन भी सुरक्षित रहे। वहीं दूसरी और नगर निगम के प्रॉपर्टी विभाग का कहना है कि इस जमीन पर ही वर्ष 2005 में डंपिंग ग्राउंड बनाने का प्लान था। जिसकों लेकर बिल्डरों और नगर निगम के बीच केस चल रहा है। इस मामले में हाईकोर्ट ने बिल्डरों पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था। हालांकि बाद में नगर निगम के खिलाफ बिल्डर केस को सुप्रीम कोर्ट तक ले गए। सुप्रीम कोर्ट में केस जाने के बाद इस जमीन के यूज को लेकर होल्ड कर दिया गया है। अब इस जमीन पर ही जल्दी ही फैसला होने की संभावना है।