गाजियाबाद (युग करवट)। डासना देवी मंदिर के महंत और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने ऐलान किया है कि वह ११ तारीख को लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी सुरक्षा लौटा देंगे। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद पुलिस प्रशासन ने उनके सहयोगी अनिल यादव की सुरक्षा वापस ले ली है। उन्होंने प्रशासन पर साजिश रचने का आरोप भी लगाया। उन्होंने हिंदुवादी नेता पिंकी चौधरी के समर्थन में होने वाली महापंचायत को सफल बनाने की अपील भी की।