गाजियाबाद (युग करवट)। साइंस डिवाइन फाउंडेशन के यंग माइंड मूवमेंट के तहत संस्कार एजुकेशनल ग्रुप में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरू साक्षी श्री ने सत्र में प्रेरणदायी बातें बताईं। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सद्गुरु साक्षी श्री ने ध्यान, आत्म खोज और सकारात्मक सोचा की शक्ति सहित विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे। उन्होंने विभिन्न ध्यान की तकनीक बताते हुए साधकों से अपने भीतर जुडऩे और अपनी वास्तविक क्षमता का पता लगाने के लिए भी प्रेरित किया। इस सत्र का उद्देश्य जीवन का अर्थ, उद्देश्य और पूर्ति खोजने में मदद करने के लिए आयोजित किया गया। साक्षी श्री ने प्राचीन भारतीय ज्ञान के प्रकाश पर छात्रों के प्रश्नों के जवाब भी दिए। इस अवसर पर साक्षी श्री ने एजुकेशनल ग्रुपा के अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान में ग्रुप के डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, फार्मेसी निदेशक डॉ. बबीता कुमार, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने साक्षी श्री का अभिनंदन कर कार्यक्रम का समापन किया।