गाजियाबाद (युग करवट)। विश्व ब्रह्मऋषि महासंभा के संस्थापक अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने आज प्रसवार्ता में कहा कि नगर निगम चुनाव में ऐसे अनेक वार्ड हैं, जो अनारक्षित हैं। विश्व महर्षि ब्राह्मण महासभा का कहना है कि सामान्य सीट पर केवल सामान्य जाति के व्यक्ति को ही टिकट देकर चुनाव लड़ाया जाए। प्रेसवार्ता में बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि अगर कोई सीट ओबीसी है तो वहां ओबीसी जाति का ही व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है। इसी प्रकार से एससी सीट पर एससी जाति का व्यक्ति ही चुनाव लड़ सकता है। ऐसे में अनारक्षित सीटों पर सामान्य जाति के उम्मीदवार को ही चुनाव लड़ाया जाना चाहिए। बीके शर्मा हनुमान का कहना है कि देखा गया है कि कुछ राजनीतिक पार्टियां सामान्य सीट पर भी ओबीसी को टिकट देती हैं। ऐसे में यह स्वर्ण जातियों के अधिकारों का हनन है। यदि, राजनीतिक दल ऐसा नहीं करते तो ऐसे में विश्व ब्राह्मण महासभा से जुड़े लोग सजातीय प्रत्याशी को वोट देने के लिए प्रतिबद्घ होंगे। प्रेसवार्ता में महासभा के उपाध्यक्ष आरसी शर्मा, संस्थापक महेश कुमार शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सीमा भार्गव, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पूनम भारद्वाज, सचिव योगेद दत्त गौड़, कोषाध्यक्ष लोकेश कौशिक, महासचिव शैलेन्द्र शर्मा, सघुनंदन भारद्वाज, सुभाष शर्मा, मनीष शर्मा, बृजपाल शर्मा, आलोक चंद शर्मा, ऋषिपाल शर्मा, देवाशीष ओझा, कपिल पंडित, मनोज शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, शिवानंद गौड़, शिवकुमार शर्मा, राधेश्याम पांडे, आशा शर्मा आदि मौजूद रहे।