प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। हापुड़ जनपद के गांव कैली में जन्म लेने वाले अधिवक्ता, जो वर्तमान में गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी (कैली) जहां अपने मृदुल व्यवहार और सहयोगात्मक सोच के लिये जाने जाते हैं वहीं वो जुझारू व्यक्तित्व के स्वामी हैं। उनका जन्म दिसंबर सन १९५८ में कैली के किसान ओमप्रकाश सिंह त्यागी के यहां हुआ था। श्री त्यागी चार भाईयों में जहां सबसे बड़े हैं वहीं उन्होंने अपने भाईयों को अच्छी शिक्षा दिलवाने एवं रोजगार उपलब्ध करवाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। वर्तमान में वह पॉश कॉलोनी राजनगर के सैक्टर १० में अपने परिवार के साथ निवास कर रहे हैं। उनकी प्राथमिक शिक्षा उनके गांव की प्राथमिक पाठशाला में हुई और उन्होंने स्नातक की शिक्षा हापुड़ में स्थित एसएसवी डिग्री कॉलेज से पूरी की। उसके बाद श्री त्यागी एलएलबी की शिक्षा प्राप्त करने के लिये गाजियाबाद आ गये और एमएमएच कॉलेज से उन्होंने एलएलबी की शिक्षा ग्रहण की। उसके बाद सन १९८४ से वह वकालत के प्रोफेशन से जुड़ गये। श्री त्यागी अब तक पांच बार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहने के अलावा कई और महत्वपूर्ण पदों पर भी अपनी जिम्मेदारी का र्निवहन बाखूबी कर चुके हैं। दैनिक युग करवट समाचार पत्र के साथ हुई एक खास मुलाकात में श्री त्यागी ने बताया कि जब से उन्होंने वकालत शुरू की उसी समय से वह अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिये संघर्ष करने लगे थे। श्री त्यागी ने बताया कि उनके लिये अधिवक्ताओं का हित साधना एवं अपने सहयोगियों को सम्मान दिलवाना ही सर्वोपरी है। एक सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि कुछ दशक पहले तक जहां अधिवक्ता अपनी गरीमा और वरीष्ठों के सम्मान को प्राथमिकता देते थे वहीं अब ऐसा नहीं दिखाई देता। वकालत के प्रोफेशन को और अधिक गरिमामयी बनाने और फिर से इस प्रोफेशन को ओजपूर्ण बनाने के लिये ऐसे वकीलों को काउंसलिंग देने की आवश्यकता है जो अभी हाल में ही इस पवित्र एवं सम्मानजनक पेशे से जुड़े हैं। श्री त्यागी ने कहा कि जहां हालिया समय में नये अधिवकताओं में अपरिपक्वता दिखाई दे रही है वहीं बैंच भी इससे अछूती नहीं रह गई है।
बार अध्यक्ष बोले पूर्व बार सचिव की स्पीच को तोड़ा-मरोड़ा गया
गाजियाबाद (युग करवट)। हापुड़ के आंदोलनरत वकीलों का सहयोग देने गये गाजियाबाद के सैंकड़ों अधिवक्ताओं ने जहां हापुड़ कचहरी में विधिक कार्य करने वाले वकीलों का सहयोग उनके कंधे से कंधा मिलाकर किया वहीं गाजियाबाद के वकीलों एवं बार के वर्तमान और पूर्व पदाधिकारियों ने भाषण देकर पुलिस-प्रशासन से लेकर शासन को जमकर कोसा था। उसी समय बार एसोसिएशन के पूर्व बार सचिव नितिन यादव ने भी स्पीच दी थी। उसी समय की एक ऐसी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें पूर्व बार सचिव पुलिस अधिकारियों से लेकर बैंच के संदर्भ मे अभद्र टिप्पणीं करते हुए दिखाई दे रहे थे। इस बावत जब बार अध्यक्ष राकेश त्यागी (कैली) से पूछा गया तो उनका कहना था कि जिस समय पूर्व बार सचिव नितिन यादव ने स्पीच दी उस समय वह भी मौके पर मौजूद थे। उस समय एडवोकेट नितिन यादव ने ऐसी कोई स्पीच नहीं दी जो गरीमा के अनुरूप ना हो। श्री त्यागी ने कहा कि किसी ने पूर्व बार सचिव की स्पीच को तोड़-मरोउक़र सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। श्री त्यागी ने कहा कि जिसने भी पूर्व बार सचिव नितिन यादव की छवि को धुमिल करने वाली ऐसी वीडियों वायरल की वो उसकी भर्तस्ना करते हैं।