गाजियाबाद (युग करवट)। बार एसोसिएशन के चुनाव निश्चित तिथि और पारदर्शिता के साथ करवाने के लिये पूर्व सचिव एडवोकेट शिव कुमार त्यागी (टोनी) ने एल्डर कमेटी के चेयरमेन को एक छह सूत्रीय मांगपत्र देते हुए भूख हड़ताल की घोषणा की है। एल्डर कमेटी के चेयरमैन को दिये मांगपत्र में पूर्व सचिव शिव कुमार त्यागी द्वारा की गई हैं उनमें तय तिथि यानि १८ मार्च को बार का चुनाव करवाने, निवर्तमान बार अध्यक्ष एवं सचिव को चुनाव समिति में शामिल करने, चुनाव एवं मतदान प्रक्रिया को पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये रखने के लिये ठोस कदम उठाने, बार चुनाव के पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्थित ढंग से घोषणा करने और एक पूर्व अध्यक्ष को किन कारणों से अंतिम मतदाता सूची तैयार करने का उत्तराधिकारी बनाया है, ऐसे सवालों के जवाब देने की बात कहीं गई है।