प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद। एडवोकेट नरेंद्रपाल सिंह के साथ मधुबन बापूधाम के एसओ द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में बार एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष ओमवीर सिंह रावल की अगुवाई में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा से मिला। इस मौके पर पीडि़त अधिवक्ता नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि कुछ समय पूर्व किसी से उनका झगड़ा हो गया था। मधुबन बापूधाम पुलिस ने उनके विपक्षी की तो रिपोर्ट दर्ज कर ली, लेकिन उनकी तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इतना ही नहीं पुलिस ने उनके साथ अभ्रदता भी की।
अधिवक्ताओं की बात सुनने के बाद सीपी ने उन्हें यह आश्वासन दे दिया कि पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करेगी। श्री मिश्रा ने अधिनस्थ अधिकारियों को निष्पक्ष जांच करके इस मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी दे दिये। ज्ञापन देने वाले अधिवक्ताओं में पूर्व बार अध्यक्ष नाहर सिंह यादव, कार्यकारी अध्यक्ष ओमवीर सिंह रावल, एडवोकेट औरंगजेब, जयवीर सिंह, लोकेश, दीपक शर्मा, स्नेह त्यागी, जितेंद्र सिंह, किशोर प नरेंद्रपाल सिंह आदि मौजूद थे।