पुलिस महकमें में चर्चा
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। ट्रांस हिंडन जोन की एक चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया। लाइन भेजे गये वसुंधरा चौकी प्रभारी विपिन चौधरी पर गाज गिरने के जो कारण कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसर ने बताये हैं, उनमें अपराधों विशेषकर झपटमारी की वारदातों का बढऩा और उनके कार्यकाल में हुई संगीन वारदातों का अनावरण ना होना शामिल है।
बहरहाल चौकी इसके पीछे के असली कारण या तो खुद विपिन चौधरी या फिर अधिकारी बेहतर जानते होंगे, लेकिन पुलिस महकमें में चर्चा जरूर होने लगी है कि कहीं आला अफसर से तालमेल ठीक ना बैठने पर तो नहीं कटा उनका पर्चा नहीं कट गया। बता दें कि इस चर्चा में यह बात भी सामने आ रही है कि इससे पूर्व भी कई निरीक्षकों/उपनिरीक्षकों को इस प्रकार हटाया जा चुका है।