गाजियाबाद (युग करवट)। श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी पर काबिज कमेटी और पूर्व अध्यक्ष के बीच चल रही चुनाव कराए जाने की महाभारत हाईकोर्ट जा पहुंची है। कल यानि 11 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने इस मामले में 7 नवंबर की डेट लगा दी है। ऐसें में कमेटी के सदस्यों की नजरें अब 7 नवंबर को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी हुई हैं।
श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय बंसल ने बताया कि कमेटी के चुनाव पिछले चार वर्षों से नहीं हुए हैं। कमेटी पर कालातीम पदाधिकारी काबिज हैं, जिन्हें कोई भी कार्य कराने के अधिकार प्राप्त नहीं हैं। अजय बंसल ने बताया कि श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी के चुनाव कराने जाने की मांग को लेकर उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली थी। सुनावाई के लिए हाईकोर्ट की ओर से 11 अक्टूबर की डेट लगाई गई थी। बताया गया है कि लगातार चुनाव टाल रही कालातीत कमेटी की ओर से अब उन 42 मेंबर्स भी भी सदस्यों में जोडऩे की याचिका हाईकोर्ट में डाली गई है जिन्हें पूर्व में ही सब रस्ट्रिार द्वारा कैंसिल किया जा चुका है। अजय बंसल ने बताया कि सन् 2019 में भी 42 मेंबर्स को कैंसल करने के बाद 330 सदस्यों ने रामलीला कमेटी का चुनाव किया था। इससे पूर्व फर्जी तरीके से बनाए गए 105 आजीवन सदस्यों को सब रजिस्ट्रार की ओर से कैंसिल करया गया था। पूर्व अध्यक्ष अजय बंसल ने बताया कि हाईकोर्ट ने इस मामले में अब चुनाव से संबंधित फाइल और 42 उन सदस्यों की सूची मांगी है जो पहले से ही निरस्त किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में हाईकोर्ट ने अब 7 नवंबर की डेट दी है। अजय बंसल ने बताया कि वे कानून में आस्था रखने वाले व्यक्ति हैं। कोर्ट के न्याय पर उन्हें पूरी तरह से यकीन है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि 7 नवंबर को सुनावई के दौरान इस मामले में फैसला आएगा।