युग करवट ब्यूरो
नई दिल्ली। अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद विपक्षी दल लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। खासतौर पर कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस के आरोपों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है। अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना मेरे लिए उचित नहीं होगा, लेकिन भाजपा के लिए छिपाने या डरने के लिए कुछ भी नहीं है।
हाल ही में संसद के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी अडाणी मुद्दे पर सरकार पर जोरदार हमला बोला था। उन्होंने इसको लेकर पीएम मोदी पर कई आरोप भी लगाए थे। राहुल के आरोपों पर भी अमित शाह ने जवाब दिया है। शाह ने कहा कि यह कांग्रेस नेता या उनके स्क्रिप्ट राइटर को तय करना है कि वह क्या भाषण देना चाहते हैं।
अमित शाह ने राहुल गांधी के भाजपा पर लगाए कि क्रोनी कैपिटलिज्म के आरोपों पर कहा कि कोई सवाल ही नहीं है। कोई भी आज तक भाजपा के खिलाफ इस तरह के आरोप नहीं लगा सका है। कांग्रेस काल में चाहे सीएजी हो या सीबीआई, उन्होंने भ्रष्टाचार का संज्ञान लेते हुए मामले दर्ज किए थे। उस दौरान 12 लाख रुपये के घोटाले हुए थे।