नोएडा (युग करवट)। थाना फेस- वन क्षेत्र के सेक्टर 8 में आज सुबह को अज्ञात व्यक्ति के शरीर के अवशेष (हाथ और पैर) पुलिस को नाली में मिला हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि थाना फेस-1 पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर 8 के नाले में मनुष्य के शरीर के अवशेष मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है।