नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन व विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा, हनुमान मंगलमय परिवार के संरक्षण मे हिंडन तट पर अजन्मी कन्याओं की आत्म शांति के लिए यज्ञ किया गया व लोगों से इस दौरान कन्या भ्रूण हत्या न करने की अपील की गई। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि गर्भ में ही मार कर जीने के अधिकार से वंचित कर दी गई ज्ञात व अज्ञात कन्याओं की मोक्ष मुक्ति के लिए महायज्ञ तपर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ताकि ईश्वर उन्हें शांति प्रदान कर सके। साथ ही समाज से इस कुरीति का भी नाश हो सके। उन्होंने बताया कि पिछले तीस वर्षो से एसोसिएशन द्वारा जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इस महायज्ञ में 11000 अजन्मी कन्याओं के नाम संकल्प लेकर आहुति दी गई है जो जन्म लेने से ही पूर्व की कोख में मार दी गई। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय संयोजक डॉ.एके जैन, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. मिलन मंडल, डॉ. विनीत कुमार शर्मा, पंडित अलोकचंद शर्मा, डॉ. आर पी शर्मा, डॉ. सुभाष शर्मा, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. एन एस तोमर, डॉ. श्याम लाल सरकार, डॉ. सुबोध त्यागी, डॉ. विनय कुमार, डॉ. फरमान अली, डॉ. खालिद चौधरी, डॉ.निशा चौधरी, डॉ. संजय सिंह, डॉ. रुखसाना परवीन, मोहित वर्मा, विपिन कुमार, विनय कुमार, सपन सिकदर आदि मौजूद रहे।