प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद(युग करवट)। अग्निशमन दिवस के अवसर पर एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने आग की विभिषका से बचाने के लिये फायर ब्रिगेड के द्वारा शुरू की की गई जागरूकता रैली को हरी झंड़ी दिखाई। सीएफओ राहुल पाल और कई एफएसओ की अगुवाई में निकली इस रैली ने कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जहां आग से बचाव और आग लगने से कैसे रोका जाये, ऐसे पहलूओं पर जानकारी दी। यह जानकारी सीएफओ राहुल पाल ने दी। बता दें कि १४ अप्रैल १९४४ को मुंबई बंदरगाह पर हुए अग्निकांड़ में ६६ दमकलकर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। आग बुझाने के दौरान अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अग्निशमनकर्मियों की याद में आज के दिन को पूरे देश में अग्निश्मन स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।