गाजियाबाद (युग करवट)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को एक शोकसभा में शामिल होने गाजियाबाद आए थे। इसके बाद वह सपा मेयर प्रत्याशी पूनम यादव के निवास पर भी पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशियों, पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से भी भेंट की। उन्होंने गाजियाबाद के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन को निर्देश देते हुए कहा कि डासना से सपा प्रत्याशी परवीन पत्नी महताब कुरैशी को जिताने के लिए जी-जान से मेहनत करें। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की जीत होती है तो पार्टी में कार्यकर्ताओं का भी कद और सम्मान बढ़ता है।