नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। भगवान परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया पर्व पर मंदिरों में विशेष पूजा आयोजन किए गए। हवन यज्ञ करने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। वहीं अक्षय तृतीयाअको लेकर बाजारों में भी दोपहर बाद खरीददारों की भीड रही। विशेषकर ज्वैलर्स की दुकानों पर भीड देखने को मिली । अक्षय तृतीया पर्व पर सोने की खरीददारी शुभ मानी जाती है जिसे लेकर ज्वैलर्स ने पूर्व में ही इसकी तैयारी कर ली। सोने से बने गहने, सिक्के व अन्य डिजाइन की ज्वैलरी की डिमांड बाजार में देखने को मिली। इस पर्व पर नवीन व्यापार शुरू करने, दुकान-मकान आदि की खरीद का भी महत्व है। दुकानदारों को अक्षय तृतीया पर अच्छी खरीददारी होने की उम्मीद है। मंदिरों में भी अक्षय त्रतीया व परशुराम जयंती को लेकर विशेष आयोजन किए गए। जगह-जगह सोसायटी व कॉलोनी में भी पूजा कार्यक्रम आयोजित किए गए।