ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। ग्रेटर नोएडा में अंसल बिल्डर (उत्तम स्टील) व सर्वोत्तम बिल्डर से प्रभावित किसान अपनी मांगों को लेकर रामगढ़ में कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नेता यशपाल भाटी ने बताया कि अंसल बिल्डर सर्वोत्तम बिल्डर रामगढ़ साइट पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 14वें दिन पैदल मार्च निकाला गया। जिसमें किसानों के साथ महिलाएं भी शामिल हुई और बिल्डर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक उनका यह अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी रहेगा। इस दौरान किसान नेता सुनील फौजी सहित अन्य मौजूद रहें।