नोएडा (युग करवट)। थाना फेस-3 पुलिस ने बुधवार की देर रात को बसई गांव के पास अंधाधुंध फायरिंग कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके पास से उसकी लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस आदि बरामद हुआ है। बताया जाता है कि वह नोएडा मे सेक्टर 61 में रहता है, तथा मूल रूप से जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है। थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात को थाना पुलिस को सूचना मिली कि बसई गांव के शराब के ठेके के पास कोई व्यक्ति अंधाधुंध फायरिंग कर रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यशो सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में वह सेक्टर 61 मे रहता है। इसके पास से पुलिस ने उसकी लाइसेंसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इससे गहनता से पूछताछ कर रही है।