गाजियाबाद (युग करवट)। अंतर्राज्जीय स्तर पर ऑन डिमाण्ड लग्जरी कार चुराने में माहिर वाहन चोरों के गैंग के चार शातिर वाहन चोरों को विजयनगर थाने के एसएचओ अनिता चौहान की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों के पास दो फॉरच्यूनर, एक ब्रेजा व एक स्विफ्ट डिजाया कार बरामद हुई।
पकड़े गये गैंग का सरगना वाहिद है। इस गैंग के तार गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली व यूपी तक फैले हैं।