कई सूबों में लूट की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाले वाले
गाजियाबाद (युग करवट)। इंदिरापुरम थाने के एसएचओ देवपाल सिंह पुण्डीर की टीम ने चेकिंग के दौरान अंतर्राज्जीय स्तर पर लूटपाट करने वाले गैंग के दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये लुटेरों के पास से लूट के कई मोबाइल सहित लाखों का माल, वाहन व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक जिन लुटेरों को पकड़ा गया है उनके नाम आदित्य निवासी वृंदावन गार्डन व अभिषेक निवासी बिहार हाल ट्रांस हिंडन हैं। यह गैंग दिल्ली व यूपी में लूट व झपटमारी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है। इस गैंग की खासियत यह है कि लूट अथवा झपटमारी करने से पहले अपना टारगेट चुनता है। इस गैंग की तलाश कई सूबों की पुलिस को थी।