प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नंदग्राम के पास राजनगर एक्सटेंशन में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शीघ्र बनाने की मांग को लेकर आज स्थानीय लोगों ने धरना दिया। लोगों का कहना है कि करीब तीस एकड़ जमीन में इस क्रिकेट स्टेडियम को बनाने के लिए स्थानीय 100 से अधिक किसानों की जमीन को भी खरीदा गया था। इस प्रोजेक्ट को प्राधिकरण की ओर से जमीन खरीदने में भी मदद की गई। ताकि शहरी एरिया में खेलों को बढ़ावा दिया जा सके। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस स्टेडियम का शिलान्यास भी किया जा चुका है। लोगों का आरोप है कि यूपी अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है। इसी के चलते ही यह क्रिकेट स्टेडियम नहीं बन पा रहा है। जबकि इसी के साथ लखनऊ में स्टेडियम बन भी गया है और वहां मैच भी हो रहे है। लखनऊ अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उदघाटन भी लखनऊ में 23 तारीख के लिए प्रस्तावित है। किके्रट स्टेडियम बनाने की मांग को धरना देने वाले लोगों में प्रदीप त्यागी, सचिन त्यागी, एडवोकेट सुधीर त्यागी, ओप प्रकाश, नितिन त्यागी आदि मौजूद रहे।